Friday, March 4, 2016
डिजीटल लाकर (digitallocker.gov.in)
digitallocker.gov.in

डिजीटल लाकर सरकान ने एक बेवसाइट चालु किया है जिससे आपकों अपने जरूरी
दस्तावेज को साथ में लेकर घुमने कोई कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपना
पासपोर्ट, अंकसूची, ड्राइविंग लाईसेन्स आदि बहुत सारी डक्युमेंट को आनलाईन
स्टोर कर सकते हो।
डिजीटल लाकर वे आदमी लोगिन कर सकता है जिसके पास आधार कार्ड हो क्योकि
बेसाइट में लोगिन करने के लिए आईडी की आवश्यकता होती है और आधार क्रमाक
आपका आईडी होगा।
सरकार ने स्कूरिटी को देखते हुए एक सिस्टम बनाया है जैसे हि आप बेवसाइट में
लागिन करेागें तो आपके पास ओटीपी मोबइल में पासवर्ड आयेगा पासवर्ड को
डालते ही आपका सारा डक्यूमेंट खुल जायेगा। और कहीं आपको डक्यूमेंट देना
होगा तो आपको अपने डक्यूमेंट को फोटो कॉपी कराने कि झंझट खतम क्योंकि आपको
उसे बस एक लिंक देना होगा और आपका काम हो जाएगा।
डिजीटल लॉकर कैसा लगा देखकर जरूर बताए ।
अब आप फेसबुक मैसेंजर ब्राउज़र में चला सकते है कैसे चलना है ये देखे

जिस तरह आप फेसबुक मैसेंजर अपने एन्ड्राइड फोन में चलाते है उसी तरह आप
ब्राउज़र में चला सकते है। बस आपको फेसबुक मैसेंजर एक्सटेंशन स्टाल करना
होगा।
चलो देखते है कि फेसबुक मैसेंजर एक्सटेंशन स्टाल कैसे करते है।
स्टेप बाई स्टेप
01. सबसे पहले आप अपना ब्राउज़र खोल ले।
02. इस दिये गये लिंक से फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड कीजिए।
आप ये न सोचे लिंक गलत है यूआरएल सोर्टनेर के बारे में पिछला पोस्ट देख लीजिये
01) गूगल क्रोम - https://goo.gl/6EQEOV
स्टेप 1 |
02) मोजिला - https://goo.gl/Hfqbk1
Step 2 firefox 18.0 ke liye facebook massenger uplabedh nahi hai |
03. फेसबुक मैसेंजर स्टाल होने के बाद आप ब्राउजर के राइट कोने में आपको फेसबुक मैसेंजर का साइन दिखेगा बस आपको उस लिंक में क्लिक करना है।
Step 3 |
04. फिर लागिन करना है और आपका फेसबुक मैसेंजर चालु हो जाएगा।
Step - 4 |
घुमें हुए फोन का कैसे पता लगाए ओ भी एक दम असान ट्रिक से (Gume Hue Phone ka kaise pata lagaye -)
हैलो दोस्तो आज हम चर्चा करेगे कि गुमें हुए फोन का कैसे पता लगाए ओ भी एक
दम असान ट्रिक से । आप कभी घर में अपना मोबाइल कहीं भी रख देते हो और यहॉ
वहॉ ढुढते रहते हो लेकिन अब उस तरह ढुढने की कोई अवश्यकता नहीं क्योकि आज
मै आपको बताने जा रहा हूं एक ऐसे ट्रिक जो घुमे हुए फोन का लेकशन बता देगा
‘‘फाईन्ड माई फोन’’ के जरिये।
अगर आप घुमे फोन को ढुढना चाहते हो तो स्टेप बाई स्टेट फालाउ करें -
स्टेप 1
बस आपको गूगल में जाकर फाईन्ड माई फोन लिख कर सर्च करना होगा। जैसे हि आप
गूगल में फाईन्ड माई फोन लिखेगें तो नीचे मैप आ जाएगा जिसमें लिखा होगा
(अगर आप लोगिन नहीं किया हो तो) साइन इन जैसे कि आप पिक्चर में देख सकते
है।
स्टेप 2
साइन इन करते हि गूगल आपके फोन का लोकशन ढूढना चालू कर देगा जैसे हि फोन का
लोकेशन मिलेगा गूगल मैप में 24 मीटर सर्कल बन जाएगा उतने एरिया में आपका
फोन है। जैसे पिक्चर में देख सकते है।
01 |
02 |
स्टेप 3
अगर आप चाहे तो अपने फोन में कम्प्यूटर द्वारा रिंग भेंज सकते है जैसे हि
आप रिंग बटन पर क्लीक करेगें तो आपके फोन का रिंगिग चालू हो जाएगा। जैसे -
पिक्चर में देख सकते है।
स्टेप 4
अगर आप को मोबाइल किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग गया है और आपके मोबाइल में
पर्सनल डाटा है तो बस आप एक क्लीक से उसे डीलिट कर सकते है। जैसे पिक्चर
में
फाईन्ड माई फोन के लिए उपयोग करने के लिए होना चाहिए?
01. आपके फोन इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
02. आपके फोन में फाईन्ड माई फोन का चालू होना चाहिए।
03. आपके फोन में गूगल एप्प इंस्टाल होना चाहिए।
04. अगर आपका मोबाइल इन्टरनेट से कनेक्ट नहीं है तो लास्ट जब कनेक्ट किये थे तब का लोकशन दिखायेगा।
05. अगर आपको अच्छी तरह से देखना हो तो आप सैटेलाइट मोड कर सकते हो।
अगर आप कोई एन्टीवायरस स्तमाल कर रहें हो तो एन्टीवायरस ये फिचर देता है। चाहे तो उसे उस कर सकते है।
स्मार्टफोन और कम्प्यूटर इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें (Smartphone aur Computer IStemall karte)
उन सर्विसेज के लिए वाई-फाई का इस्तेमाल
करें, जहां डाटा यूजेज की ज्यादा जरूरत हो। 3 जी पर वीडियो चैंटिग में काफी
डाटा खर्च होता है। एक तीन मिनट की वीडियो काल में एक बार में 300 एमबी
खर्च हो जाते है। एप अपडेट्स के कारण भी सैकड़ो एमबी डाटा खर्च हो जाता है।
ज्यादा डाटा यूजेज में डाटा काॅस्ट बचाने के लिए वाई-फाई इस्तेमाल करना
चाहिए।
जब आपको अपने डिवाइस पर हाई स्पीड कनेक्टिविटी की जरूरत न हो तो आपको 2जी/ईडीजीई कनेक्षन में स्विच होना चाहिए।
व्हाट्सएप जैसी सर्विस के लिए हाई स्पीड
कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ती। इससे आप बैग्राउंड में चलने वाले दूसरे
एप्स को भी कम डाटा कन्जुयूम करने के लिए दबाव बनाते है।

कम्प्युटर
आॅनलाइन गेमिंग से प्रति घंटे 150 एमबी
डाटा तक खर्च हो सकता है। यह आपके गेम पर निर्भर करता है। एप्स की मदद से
पता करते रहें कि गेम कितना डाटा खर्च कर रहा है, ताकि आप एफयूपी लिमिट को
क्राॅस न करें।
यूट्यूब या इस जैसी किसी अन्य साइट पर
स्ट्रीमिंग के लिए आप कम क्वालिटी के रेज्योल्युषन पर स्विच कर सकते है।
इससे डाटा युजेज 50 फीसदी तक कम हो सकता है। ज्यादातर लैपटाॅप्स में फुल
स्क्रीन में वीडियो देखने के लिए 480 पी रेज्योल्यूषन अच्छा है।
कई फ्री साॅफ्टवेयर प्रोग्राम्स ब्राउजर्स
के लिए सर्च बार और एक्सटेंषन इंस्टाॅल करते है। ये एड दिखाते है और पीसी
पर मेलवेयर इंस्टाॅल कर देते है जो बैकग्राउंड में आपके डेटा का खर्च कर
देते है। इस तर के एड-आॅन्स का साफ करने के लिए अच्छे सिक्योरिटी प्रोग्राम
से नियमित स्कैन करना चाहिए।
कम्पयुटर्स
नेटवर्क्स
यह फ्री टुल सिर्फ विंडोज पर काम करता है।
यह एक ब्राॅडबैंड कनेक्षन से जुड़े सिंगल या मल्टीपल कम्प्युटर्स के लिए
इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिस्टम ट्रे मे सेट हो जाता है। यह
ग्राफिक/न्यूमेरिक डिस्प्ले के साथ रियल टाइम में वायर्ड/वायरलेस टैªफिक
माॅनीटर करता है। आप हर कम्प्युटर के लिए भी डाटा लिमिट कर सकते है। सीमा
से ऊपर यूजेज होने पर यह डिसकनेक्ट किया जा सकता है। इसे लेने के लिए निचे
दिये गये लिंक में क्लिक करें।
Downloadमैनू मिटर
यह टूल सिर्फ मैक पर काम करता है। यह मैक
से जुड़ी जानकारियां के लिए मल्टी यूटिलिटी टूल है। यह नेटवर्क यूजेज पर
निगाह रखता है। यह टाॅप बार में सेंट हो जाता है। यह ऐरो, न्यूमेरिक अमाउंट
और ग्राफ की मदद से आपके कनेक्षन के लिए रियल टाइम डाटा ट्रांसफर दर्षाता
है। आप इंटरवेल टाइम अपडेट, रिसीव्ड व सेंट डाटा डिस्प्ले और एक केबी की
वैल्यु को नजरअंदाज करने के विकल्प चुन सकते है। इसे लेने के लिए निचे दिये
गये लिंक में क्लिक करें।
Download
चुटकियों में यू लगाएं आॅनलाइन स्टिकी नोट्स (Sticky Notes Online)
यदि आप अपने महत्वपूर्ण कामों को याद रखने
के लिए स्टिकी नोट्स की मदद लेते है, तो अब आप इसे यूनीक और इनोवेटिव
तरीके से कर सकते है। आप पेपर और उस लगे स्टिकर के बिना भी स्टिकी नोट्स
लगा सकते है। चैंक गए। जी हां, अब ये नोट्स आॅनलाइन लगाए जा सकते है। अब
इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट्स भी उपलब्ध है, जो आपको पेपर लेस तरीके से स्टिकी
नोट्स की सुविधा देती है। ये नोट्स बिलकुल उसी तरह से लगाए जा सकते है।
जैसे आप कागज के नोट्स को लगाते है। आॅनलाइन स्टिकी नोट्स का एक बड़ा फायदा
यह है कि आप इन्हें कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। चाहे तो आप इन्हें
अपने साथियों के साथ शेयर कर सकते है। साथ ही आप इनके साथ पिक्चर भी लगा
सकते है। जो आपके नोट्स को और भी आकर्षक बना देती है।
चुटकियों में यू लगाएं आॅनलाइन स्टिकी नोट्स
इसके लिए सबसे पहले आप यह वेब पेज ओपन करें -

जैसे ही आप लैंडिग पेज पर आएगें, तो यहाॅ
आपको कार्डबोर्ड की एक सरफेस नजर आएगी। बाई तरफ सबसे ऊपर जब आप प्लस के
निशान पर क्लिक करेगें, तो यहां आपको स्टिकी नोट लिखने का आॅप्शन मिलेगा।
आप यहां अपने नोट्स के लिए कलर को चुन सकते है। इसके बाद आप इसे ड्रैग कर
किसी भी जगह ले जा सकते है। इसी तरह आप कई नोट्स एड कर सकते है। यदि आप इस
फ्री वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर नोट्स सेव करते है, तो इन्हे कहीं पर भी
इंटरनेट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
सर्च इंजन से एक स्टेप आगे नाॅलेज इंजन! (Search Engine se Ek Step Aage Knowledge Engine )
सर्च
इंजन का काम तो आप जानते ही हैं, लेकिन इंटरनेट पर हमें कभी-कभी कुछ एंडवास
तरह के सर्च की जरूरत होती है। खास तौर पर पर स्टूडेंट्स को। जैसे साइन 22
की वेल्यू क्या होगी? या X3+(X+7)-22 की X=7 पर वेल्यू क्या होगी? या
आइंस्टीन आज जिंदा होते, ते उनकी उम्र क्या होती? या फिर 7 मील का सफर तय
करने पर कितने किलोमीटर की दूरी तय की गई? इस तरह के सवालों के जवाब साधरण
सर्च इंजनों पर नहीं खाजे जा सकते। इसके लिए आपको साइंटिफिक कैलकुलेटर की
जरूरत होती है, या फिर खास वेबसाइट खोलनी होती है। अब यह काम आपके लिए
वोलफ्रेमअल्फा नाम का नाॅलेज इंजन चुटकियों में ही कर सकता है। आप अपनी
क्वेरी लिखिए और उनमें से ज्यादातर का जवाब यह बिना क्लिक किए ही आपको दे
देता है। यह काफी वक्त बचाता है और इस लिहाज से इसे इस्टूडेंट्स का सच्चा
साथी कहा जा सकता है।
यूं इस्तेमाल कर सकते हैं कम्प्यूटेशनल नाॅलेज इंजन
इसके लिए आप नीचे दिया गया लिंक पर ओपन करें।
यह आपको उसी तरह का क्वेरी स्पेस नजर
आएगा, जैसा सामान्य सर्च इंजन में नजर आता है। आप इसमें क्वेरी को लिखिए,
यह सजेशन देकर उसे सटीक बनाएगा और उसके बाद इंस्टेंट फीचर से वहीं उसका
साॅल्यूशन भी दिखा देगा। कुछ मुश्किल मामलों में यह जवाब एक क्लिक के बाद
देगा।
Open Website
होस्टीनजर (Hostinger Free Domain)
हैलो देास्तो आज आपको एक ऐसे वेबसाइट के
बारे में बताने जा रहूं जो आपको फ्री में सबडोमेन दे रहा है। जी हाॅ! और
ये बेवसाइट रिफरल प्रोग्राम दे रहा है जिसके मदद से आप अपना डोमेन अपग्रेड
कर सकते है। और आपको बहुत अच्छा वेब बिल्डर भी दे रहा है जिससे आप असानी से
अपनी वेबसाइट मैनेज कर सकते है,

ये आपको बने बनाया टेम्पलेट्स दे रहा है
अगर आपको कोई टेम्पलैट्स पसंद नही आया तो आप अपना बना सकते है और अपलोड कर
सकते है यह वेबसाइट यूके के सर्वर से कनेक्ट होता है। तो आज हि लागिन कीजिए
निचे दिये गये लिंक से एकदम फ्री। अब आप खुद अपने वेबसाइट के मालिक होगे।
ऐसे हि कुछ वेबासाइट के लिंक नीचे दिये
गये जिनके मदद से आप फ्री वेबसाइट बना सकते है और भविष्य में आप अपना
वेबसाइट अपग्रेड कर सकते है।
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)