Wednesday, March 2, 2016
यूट्यूब विडियों को animated Gif File बनायें - Youtube Video
यूट्यूब दुनिया सबसे बड़ा विडियों पोर्टल है जिसमें करोड़ो विडियों है उनको आज जीआईएफ फोटो में कैसे बनाये ये जानेगें।
सबसे पहले आप यूट्यूब ओपन कर लें जो आपका मनपसंद विडियों को प्ले कर के उसका यूआरएल कॉपी कर लें।
उसके बाद gifs.com. वेबसाइट को ओपन कर लें जैसे ही वेबसाइट ओपन होगा। आपके यूट्यूब विडियों का यूआरएल मागेंगा।
उसमें आप कॉपी किये हुए यूआरएल को पेस्ट कर दे और Create GIF बटन पर क्लीक कर दें। जैसे हि आप बटन पर क्लिक करेंगा यूट्यूब विडियों प्ले हो जाएगा।
इसमें आपकों ऑप्शन मिलेगा कि आप इस
विडियों का कौन सा हिस्सा Gif file बनना चाहते है, उसे आप स्लाइड को ड्रैग
कर के सिलेक्ट कर लें। और Create GIF.बटन पर क्लिक कर दें।
अगर आपको बीना Gif वेबसाइट खोले Gif file बनाना है तो युटूब के यूआरएल में Gif डाल दें आपको सीधा उस वेबसाइट में जायेगा।
निचे दिये गये अनुसार -
(a) https://www.youtube.com/watch?v=-7Rf1klJM-A
(b) https://www.gifyoutube.com/watch?v=-7Rf1klJM-A
आपका gif file तैयार हो जाएगा। अब आप उस फोटो शैर कर सकतें है या अपने ब्लोग में इम्बेड कर सकते है।
No similar templates
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment