Friday, March 4, 2016
फाईल को कैसे छुपाए और दिखायें (File Ko Kaise Chupaye aur Dikhaye)
नमस्ते दोस्तो आज मै आप के लिए विडोज
ट्रीक लेकर आया हूं जिसमें आप जानेगें कि कोई फोल्डर, विडियो, आडियों और
आपका कोई भी फाईल को कैसे छुपाए और दिखायें।
चलिये देखते है कि इसे करना कैसे है -
आप अपना कोई फाईल छुपाना चाहते है तो आप उस फाइल पर राईट क्लिक करनें के बाद प्रोर्पटीज पर जाकर
देखेंगें कि सबसे नीचे एट्रीबुटस होगा
जिसमें आपको दो बटन दिखाये देगें जिसमें से आपकों हाइडन बटन का सिलेक्ट कर
ओके पर क्लिक करें आप देखगें कि आपका फाईल गायब हो गया है।
अब अगला स्टेप कि छुपे हुए फाइल को कैसे देखाए -
उपर दिये गये फोटो में आप देखेंगे आर्गनाइज में आप क्लिक करेंगें तो
आपके एक मेनु मिलेगा जिसमें से आपको फोल्डर एण्ड सर्च आॅक्शन में क्लिक करना है।
अब आपको जर्नल टेब को छोड़ कर व्यू पर
क्लिक करना होगा उसके बाद उसमें विन्डो में एडवास सेंटिग ओपन होगा जिसमें
आपका फोल्डर एण्ड सर्च आॅक्शन सोउ हाइडन फाईल पर क्लिक करें और अब आपका
फाईल दिखाई देने लगेगा।
No similar templates
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment