Friday, March 4, 2016
हर सर्च को हैं तैयार हम : Search engine
म्यूजिक
www.midomi.com मिडोमी सर्च इंजन से आप नया म्यूजिक तलाशने के साथ-साथ पुराने गीतों को भी खोज सकते हैं। यहां आपको म्यूजिक से जुड़ी हर तरह कीजानकारी मिल सकती है।
इमेज
www. picsearch.com पिकसर्च की मदद से आप वेब पर हर तरह की इमेजेज खोज सकते हैं। इससे सर्च करने पर आपको इमेज डाइमेंशन के साथ फाइल साइज भी पता लग जाता है।डीप वेब सर्च
www.dogpile.com आप गूगल, याहू, बिंग आदि पर जो भी सर्च करना चाहते हों, यह उससे जुड़कर रिजल्ट्स को फास्ट कर देता है। आप इसे ब्राउजर या टूल बार में जोड़ सकते हैं।वीडियो
www.blinkx.com ब्लिंक्स के पास कई तरह के वीडियो हैं। इन सब को आप आसानी से
सर्च कर सकते हैं। यहां आप कैटेगिरी के आधार पर भी वीडियो सर्च कर सकते हैं। आप चाहें तो कस्टम चैनल भी तैयार कर सकते हैं। मेडिकल
www.webmd.com इसे इंटरनेट पर सबसे बड़ा मेडिकल रिसोर्स माना जाता है। यह बीमारी के लक्षणों के आधार पर खान-पान संबंधी सलाह देती है। इसके अलावा प्रेग्नेंसी और पेरेंटिंग पर टिप्स और कॉमन दवाओं की लिस्ट भी मौजूद है।जटिल नॉलेज
www.wolframalpha.com वोल्फ्रॉम अल्फा एक जटिल नॉलेज इंजन है। इसकी मदद से आप कई जटिल गणितीय जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप शोध कार्य करते हैं तो यह सर्च इंजन आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।No similar templates
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment