Tuesday, March 1, 2016
विन्डो 7 में हिन्दी फन्ट install करें - How to install Hindi fonts on Win 7_Wow Help Hindi me
अगर आप विन्डो 7 या अन्य ऑपरेटंग सिस्टम में हिन्दी फोन्ट Install करना
चाहते है और हिन्दी टाइपिंग करना चाहते है तो आपको नेट में हजारों फोन्ट
डालनलोड कर सकते और इंस्टाल कर सकते है, अगर आपको हिन्दी टाइपिंग नहीं आती
तो नीचे क्रुतिदेव फोन्ट का शब्द मैप दिया गया है जिसके मदद से आप हिन्दी
टाईपिंग कर सकते है,

अब देखते है कि कम्प्यूटर में फोन्ट कैसे इंस्टाल करें
सबसे पहले आप नेट से हिन्दी फोन्ट डाउनलोड कर लें नीचे कुछ लिंक दिया गया जहां से आप हिन्दी फोन्ट डाउनलोड कर सकते है।
सबसे पहले आप Win+R से Run को ओपन कर लें।
Control टाइप कीजिए और इंटर दबा दीजिए आप देखगें कि आपके सामने Control
Panel विन्डों ओपन हो गया जिसमें सबसे उपर में दाये साइट View By :
Category दिखाई देगा।
जिसमें दो ऑप्शन दिया होगा।
जिसमें Small Icon का ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
आप इसमें Fonts नाम से फोल्डर को ओपन कीजिए। जैसे हि विन्डो ओपन होगा आपको बहुत सारे Fonts दिखाई देगा जो आपको विन्डो डिफाल्ट देता है आप चाहे तो आप हजारों Fonts इस्टॉल कर सकते है।
अब आप डाउनलोड किया गया .Fonts को जहां आपने डाउनलोड किया है वहॉ उस फ़ॉन्ट्स को कॉपी कर लें।
और Fonts Window में जाकर Paste कर दें। आपको दिखाई देगा कि आपका Fonts
इंस्टॉल हो रहा है कुछ हि सेंकण्ड में आपका Fonts इस्टॉल हो जायेगा।

वो दूसरा तरीका क्या है?
सबसे आप डाउनलोड किये गये Fonts में डबल क्लिक कीजिए आप देखगें कि आप के
सामने एक विन्डों ओपन हो जाएगा। उसमें अपनी बाये ओर उपर में दो बटन दिखाई
देंगा।
Print और install जिसमें से आपको install में क्लिक करना है आपका Fonts इंस्टॉल हो जाएगा।
और मै इसी पोस्ट में बता देता हूं कि Text services and Input Language में हिन्दी कैसे सेट करें
पिक्चर में दिखाये गये कि Text services and Input Language कहां पर है
वहां पर आप क्लिंक कीजिए जैसे क्लिंक करेगें तो आपकी सामने एक छोटा सा
विन्डो ओपन होगा।
आप उस विन्डो में दाये साईट में Add का बटन दिखाई देगा, उस में क्लिक कीजिए।
आप देखगें कि आपके सामने बहुत सारे भाषा के लिस्ट दिखाई देगा जिसमें आप Hindi ( India) को खोजिए।
उसके ठीक आगें आपको धन का चिन्ह दिखाई देगा उसमें क्लिंक कीजिए। क्लिंक
करने के बाद Keyboard सिलेक्ट कर Devanagri INSCRIPT कर दीजिए फिर OK कर
दीजिए। आप देखगें कि आपके आके टॉस्कबार भाषा सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा
जिसमें आप हिन्दी/अंग्रेजी में टाइप कर सकते है।
No similar templates
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment