Wednesday, March 2, 2016
जावा स्क्रीप्ट को कैसे बंद करें। - How to close java script on Crome

हैलो दोस्तो आज मै बता रहा हूं कि वेब ब्राउजर में जावा स्क्रीप्ट को कैसे बंद करें।
जैसे कि आप लोग जानते होगे हि कई ऐसे
बेवसाइट है जिनके पेज में राईट क्लिक नहीं कर सकते है या वहां का कोई
कन्टेन्ट कॉपी नहीं कर सकते लेकिन आप इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप कन्टेन्ट
कॉपी कर सकते है, लेकिन कई ऐसे वेबसाइट है जिनमें आप कॉपी कर ही नहीं सकते
क्योंकि वो एंडवांस फिचर के होते है और आप कन्टेन्ट कॉपी या राईट क्लिक
नहीं कर सकते है। लेकिन नर्मल लॉक स्टिम को आप बंद कर सकते है और कॉपी कर
सकते है।
इसके लिए आपको अपने ब्राउजर को ओपन कीजिए।
गुगल क्रोम
नीचे दिये गये पिक्चर में लाल रंग से एक गोला बनाया गया है वहां पर अपने ब्राउजर पर क्लिक कीजिए।
जैसे आप क्लिक करेगें आपको एक मीनू मिलेगा निचे दिये अनुसार -
मैनू में लाल रंग में सेंटिग को दिखाया गया है वहा पर क्लिक कीजिए। आप देखगें कि आपके सामने क्रोम का सेंटिग ओपन हो गया है।
आप सेंटिग के नीचे स्क्रोल करके जाएगें तो आपको ‘‘साउ एंडवास सेंटिग’’ का ऑप्शन दिखाई देखा । पिक्चर अनुसार उस में क्लिक कीजिए।
ठीक नीचे आपको कन्टेन्ट सेंटिग दिखाई देगा। उस में क्लिक कीजिए।
जैसे आप क्लिक करेगें तो आपके सामने एक
पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगा जिसमें से तीसरा नम्बर में जावा स्क्रीप्ट होगा
जिसे आपको बंद करना होगा।
लो हो गया आपका जावा स्क्रीप्ट बंद।
बहुत जल्द फायर-फोक्स ब्राउजर में जावा स्क्रीप्ट बंद करना बताऊगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment