Wednesday, March 2, 2016
एमएस वर्ड में बिल्ट एंड फीचर का प्रयोग कैसे करें - ms word - bilt and featured

आप पावर प्वांइट या एमएस वर्ड में बिल्ट इन फीचर्स का प्रयोग कर सकते है। इससे ज्यादा जरूरी है कि पहले आप इसे पीसी में इंस्टॉल करे।
01. यदि आप स्क्रीन शॉट लेना चाहते है तो सबसे पहले वर्ड या पावर प्वाइंट 2013 को अपने पीसी में इंस्टॉल कर लीजिए और फिर वह डॉक्यूमेन्ट ओपन करने जिसमें आप स्क्रीन शॉट लेना चाहते है।
02. यदि रिबन हिडेन है तो उसे शो कीजिए और फिर होम टैब पर स्विच कीजिए।
03. यदि आप ज्यादा ऑप्शन देखना चाहते है तो स्क्रीन शॉट ऑप्शस आपके सामने शो होंगें। थम्बनेल्स करेट ओपेन विंडो है इसमें से किसी एक एप्लीकेशन पर क्लिक कर पूरी एप्लीकेशन को कैप्चर कीजिए। अगर आप स्क्रीन का छोटा सा भाग देखना चाहते है तो स्क्रीन क्लीपींग ऑप्शन को चूज कीजिए।
04. जब स्की्रन क्लीपींग ऑप्शन को चूज करने के बाद आपको पिछली विंडो पर रिडायेरेक्ट कर दिया जाएगा इसके बाद आपकी स्कीन पर क्रॉस हेयर शो होगा।
05. स्क्रीन कैप्चर करने के लिए माउस से उस एरिया को सिलेक्ट करे जिसे आप स्क्रीन कैप्चर करना चाहते है कैप्चर को सेव करने लिए लेफ्ट माउस का बटन का प्रयोग करे।
06. ऑटोमेटकली कैप्चर्ड फाइल डॉक्यूमेंट में एड हो जाएगी इमेज टूल का प्रयोग कर आप आगे भी फाइल को ट्वीट कर सकते है। इस ट्रिक्स का इस्तेमाल कर आप कई फाइलों का स्क्रीन शॉटस ले सकते है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment