Friday, March 4, 2016
अब टाईपिंग करने का झंझट खत्म....(Ab Typing Karne Jhajhat Khatm)
हैलो दोस्तो आज मैं आपके लिए एक सफ्टवेयर लेकर आया हूं जिससे आपका काम बहुत असान हो जाएगा । सफ्टवेर का नाम है ‘‘एब्बी फाइनरिडर’’
जी हॉ। अगर आपको ये कहां जाए इस बुक में से दो तीन पन्ने टाईप कर दें तो
आपको कितना समय लगेंगा। मुझे लगता आप को तो 1-2 घंण्टा जरूर लगेगा लेकिन इस
सफ्टवेयर की मदद से आप 1 मीनट में 5-10 पेज टाईप कर सकते हो वो भी एकदम
सरल तरिके से अगर आपको अपना काम जल्दी करना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए
है।
बस आपको ये करना कि जिस पेज को आपको टाईप करना है उसे स्कैन कर लें।
और आगे क्या करना है नीचे देख सकते है।
चलिए देखते है ये काम कैसा करता है।
स्टेप 1
अपना एब्बी फाइनरिडर ओपन कीजिए।
स्टेप 2
पिक्चर में दिखाये गये अनुसार कीजिए -
01. प्रोग्राम बाये साइड ऊपर में ओपन बटन पर क्लीक कीजिए।
02. जैसे हि आप क्लिक करेगें एक नया डायलॉग बाक्स खुलेगा जहा से आपके स्कैन किए गए पेज को ओपन करना है।
03. नया डायलॉग बाक्स में स्कैन किये गये पेज को ओपन करों। जैसे हि पेज ओपन करेगें साफ्टवेयर आपके पेज का रिड करना चालु कर देगा और अंत आपको टेस्ट फाईल मिल जाएगा है एकदम आसान।
अगर कोई शब्द छुट जाता है तो उसे भी सेंटिग कर के बना सकते हो मतलब अब टाईप करने का झंझट खत्म।
नोट :- यह साफ्टवेयर सिर्फ अंग्रेजी रिड कर सकता है।
अगर कोई प्रोग्राम चलाने में प्रोब्लम
आये तो जरूर बताए क्योंकि ये साफ्टवेयर को बताने लगा दे एक सफ्ताह लग
जायेगा अगर अच्छी तरह से और जानना है तो साफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है नीचे
लिंक से -
Download
No similar templates
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment