Friday, March 4, 2016
Online Pdf File Edit kijiye Free me_How to edit PDF File Online
अक्सर ज्यादातर वेबसाइट्स आपको रिपोट्र्स और फॉर्म डाउनलोड के रूप में
पीडीएफ यानी पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में उपलब्ध कराती हैं। आधार
कार्ड, वेकेंसी फॉर्म आदि भी आपको इंटरनेट पर पीडीएफ के रूप में मिलते हैं।
पीडीएफ का फायदा यह है कि इसे किसी भी कंप्यूटर में फॉण्ट और स्टाइल अलग
होने पर भी एकरूपता के साथ खोला जा सकता है यानी इसका फॉर्मेट हमेशा एक
जैसा बना रहता है। वहीं पीडीएफ का नुकसान यह है कि आप सीधे ही इसे वर्ड या
दूसरे डाक्यूमेंट्स की तरह एडिट नहीं कर सकते। यदि आपको इसमें थोड़ा
करेक्शन करना है, तो आपको सामान्य तरीके से ऐसा करने की सुविधा नहीं मिलती
है। अब इंटरनेट पर ऐसे ऑनलाइन टूल्स भी उपलब्ध , जो आसानी से किसी भी
पीडीएफ को एडिट करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
यूं कीजिए पीडीएफ को मनचाहे तरीके से एडिट
इसके लिए सबसे पहले आप यह वेब
पेज ओपन करें http://www.pdfescape.com/
जैसे ही आप लैंडिंग पेज पर आएंगे, तो यहां आपको एडिट योर पीडीएफ नाऊ का ऑप्शन मिलेगा।
आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तो यह आपसे उस पीडीएफ फाइल की लोकेशन
पूछेगा, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। अब आप कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में
सेव या इंटरनेट पर मौजूद फाइल का लिंक दे दीजिए। यह टूल उसे अपलोड कर लेगा
और एडिट करने की सुविधा प्रदान करेगा। यदि पूरी पीडीएफ इमेज फॉर्मेट में
है, तो भी यह टूल आपको इसे एडिट करने की सुविधा देगा।
नोट : इस वेबसाइट में आप केवल १० मेगाबाइट तथा १०० पेज तक एडिटिंग कर सकते है.
No similar templates
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment