Friday, March 4, 2016
डिजाइन करें अपना सोशल बिजनेस कार्ड - Make Social Business Card online Free

जब जमाना सोशल नेटवर्किंग का है, तो आपके बिजनेस कार्ड को भी इनोवेटिव और सोशल मीडिया फ्रेंडली होना चाहिए यानी कि इस पर नेम, डेजिगनेशन, एड्रेस और फोन नंबर के अलावा फेसबुक, ट्विटर और लिंकडइन आईडी भी होने चाहिए, जिससे लोग आपसे ट्रेडिशनल मीडियम के अलावा सोशल मीडिया पर भी सम्प्र्क कर सकें। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ वेबसाइट्स आपके लिए ऐसे आसान टूल्स लेकर आई हैं, जिनकी मदद से आप अपना यूनीक बिजनेस कार्ड डिजाइन कर सकते हैं। यदि आप डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी में ज्यादा पारंगत नहीं हैं, तो भी आप इन वेबसाइट्स की मदद से आसानी से अपना कार्ड तैयार कर सकते हैं। इस कार्ड को आसानी से प्रिंट भी करवाया जा सकता है। सोशल बिजनेसकार्ड भी ऐसी ही वेबसाइट है, जो आपके लिए फेसबुक, ट्विटर और लिंकडइन जैसे प्लेटफॉर्म की डिजाइन वाले बिजनेस कार्ड तैयार कर सकती है।

यूं तैयार कीजिए बिजनेस कार्ड
दी गई वेबसाइट को ओपन करें
https://www.canva.com/create/business-cards/
यहां आपसे पूछा जाता है कि आप फेसबुक, ट्विटर या लिंकडइन में से किस सोशल मीडिया से जुड़ा बिजनेस कार्ड तैयार करना चाहते हैं। फिर यह साइट संबंधित सोशल अकाउंट को एक्सेस करने की परमिशन मांगती है। इसके बाद यह आपके लिए बिजनेस कार्ड को तैयार कर देती है। आप चाहें, तो अपनी मर्जी के अनुसार चित्र या टेस्ट को बदल भी सकते हैं। जैसे ही आप इसे सेव करते हैं, यह एक इमेज के रूप में डाउनलोड हो जाती है।
No similar templates
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment