HINDI MEIN JAANKAARI

  • home
  • CSS
  • Components
  • JavaScript
  • Customize
  • Dropdown
    • Action
    • Another action
    • Something else here
    • Separated link

Friday, March 4, 2016

डिजीटल लाकर (digitallocker.gov.in)

No comments : Posted by Unknown at 5:59 AM

digitallocker.gov.in

eLocker
डिजीटल लाकर सरकान ने एक बेवसाइट चालु किया है जिससे आपकों अपने जरूरी दस्तावेज को साथ में लेकर घुमने कोई कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपना पासपोर्ट, अंकसूची, ड्राइविंग लाईसेन्स आदि बहुत सारी डक्युमेंट को आनलाईन स्टोर कर सकते हो।
डिजीटल लाकर वे आदमी लोगिन कर सकता है जिसके पास आधार कार्ड हो क्योकि बेसाइट में लोगिन करने के लिए आईडी की आवश्यकता होती है और आधार क्रमाक आपका आईडी होगा।
सरकार ने स्कूरिटी को देखते हुए एक सिस्टम बनाया है जैसे हि आप बेवसाइट में लागिन करेागें तो आपके पास ओटीपी मोबइल में पासवर्ड आयेगा पासवर्ड को डालते ही आपका सारा डक्यूमेंट खुल जायेगा। और कहीं आपको डक्यूमेंट देना होगा तो आपको अपने डक्यूमेंट को फोटो कॉपी कराने कि झंझट खतम क्योंकि आपको उसे बस एक लिंक देना होगा और आपका काम हो जाएगा। 
डिजीटल लॉकर कैसा लगा देखकर जरूर बताए । 
Read More

अब आप फेसबुक मैसेंजर ब्राउज़र में चला सकते है कैसे चलना है ये देखे

No comments : Posted by Unknown at 5:57 AM
हैलो देस्तो आज मै आपके लिए एक पोस्ट लेकर आया हू इस पोस्ट के जरिये ये बताउगां कि आप गूगल क्रोम ब्राउसर, मोजिला फायरफॉक्स ब्राउसर के मदद से आप फेसबुक मैसेंजर का एक्सटेंशन चला सकते हैं।
जिस तरह आप फेसबुक मैसेंजर अपने एन्ड्राइड फोन में चलाते है उसी तरह आप ब्राउज़र में चला सकते है। बस आपको फेसबुक मैसेंजर एक्सटेंशन स्टाल करना होगा।
चलो देखते है कि फेसबुक मैसेंजर एक्सटेंशन स्टाल कैसे करते है। 
स्टेप बाई स्टेप
01. सबसे पहले आप अपना ब्राउज़र खोल ले।
02. इस दिये गये लिंक से फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड कीजिए।
आप ये न सोचे लिंक गलत है यूआरएल सोर्टनेर के बारे में पिछला पोस्ट देख लीजिये 
01) गूगल क्रोम - https://goo.gl/6EQEOV  
स्टेप 1 
02) मोजिला - https://goo.gl/Hfqbk1
Step 2
firefox 18.0 ke liye facebook massenger uplabedh nahi hai
03. फेसबुक मैसेंजर स्टाल होने के बाद आप ब्राउजर के राइट कोने में आपको फेसबुक मैसेंजर का साइन दिखेगा बस आपको उस लिंक में क्लिक करना है।
Step 3
04.  फिर लागिन करना है और आपका फेसबुक मैसेंजर चालु हो जाएगा।
Step - 4

Read More

घुमें हुए फोन का कैसे पता लगाए ओ भी एक दम असान ट्रिक से (Gume Hue Phone ka kaise pata lagaye -)

No comments : Posted by Unknown at 5:57 AM
हैलो दोस्तो आज हम चर्चा करेगे कि गुमें हुए फोन का कैसे पता लगाए ओ भी एक दम असान ट्रिक से । आप कभी घर में अपना मोबाइल कहीं भी रख देते हो और यहॉ वहॉ ढुढते रहते हो लेकिन अब उस तरह ढुढने की कोई अवश्यकता नहीं क्योकि आज मै आपको बताने जा रहा हूं एक ऐसे ट्रिक जो घुमे हुए फोन का लेकशन बता देगा ‘‘फाईन्ड माई फोन’’ के जरिये। 
अगर आप घुमे फोन को ढुढना चाहते हो तो स्टेप बाई स्टेट फालाउ करें -

स्टेप 1

बस आपको गूगल में जाकर फाईन्ड माई फोन लिख कर सर्च करना होगा। जैसे हि आप गूगल में फाईन्ड माई फोन लिखेगें तो नीचे मैप आ जाएगा जिसमें लिखा होगा (अगर आप लोगिन नहीं किया हो तो) साइन इन जैसे कि आप पिक्चर में देख सकते है।

स्टेप 2

साइन इन करते हि गूगल आपके फोन का लोकशन ढूढना चालू कर देगा जैसे हि फोन का लोकेशन मिलेगा गूगल मैप में 24 मीटर सर्कल बन जाएगा उतने एरिया में आपका फोन है। जैसे पिक्चर में देख सकते है।
01 
02 

स्टेप 3

अगर आप चाहे तो अपने फोन में कम्प्यूटर द्वारा रिंग भेंज सकते है जैसे हि आप रिंग बटन पर क्लीक करेगें तो आपके फोन का रिंगिग चालू हो जाएगा। जैसे - पिक्चर में देख सकते है।

स्टेप 4

अगर आप को मोबाइल किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग गया है और आपके मोबाइल में पर्सनल डाटा है तो बस आप एक क्लीक से उसे डीलिट कर सकते है। जैसे पिक्चर में 

फाईन्ड माई फोन के लिए उपयोग करने के लिए होना चाहिए?  

01. आपके फोन इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
02. आपके फोन में फाईन्ड माई फोन का चालू होना चाहिए।
03. आपके फोन में गूगल एप्प इंस्टाल होना चाहिए।
04. अगर आपका मोबाइल इन्टरनेट से कनेक्ट नहीं है तो लास्ट जब कनेक्ट किये थे तब का लोकशन                    दिखायेगा।
05. अगर आपको अच्छी तरह से देखना हो तो आप सैटेलाइट मोड कर सकते हो।

अगर आप कोई एन्टीवायरस स्तमाल कर रहें हो तो एन्टीवायरस ये फिचर देता है। चाहे तो उसे उस कर सकते है।

Read More

स्मार्टफोन और कम्प्यूटर इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें (Smartphone aur Computer IStemall karte)

No comments : Posted by Unknown at 5:57 AM
उन सर्विसेज के लिए वाई-फाई का इस्तेमाल करें, जहां डाटा यूजेज की ज्यादा जरूरत हो। 3 जी पर वीडियो चैंटिग में काफी डाटा खर्च होता है। एक तीन मिनट की वीडियो काल में एक बार में 300 एमबी खर्च हो जाते है। एप अपडेट्स के कारण भी सैकड़ो एमबी डाटा खर्च हो जाता है। ज्यादा डाटा यूजेज में डाटा काॅस्ट बचाने के लिए वाई-फाई इस्तेमाल करना चाहिए।

जब आपको अपने डिवाइस पर हाई स्पीड कनेक्टिविटी की जरूरत न हो तो आपको 2जी/ईडीजीई कनेक्षन में स्विच होना चाहिए।

व्हाट्सएप जैसी सर्विस के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ती। इससे आप बैग्राउंड में चलने वाले दूसरे एप्स को भी कम डाटा कन्जुयूम करने के लिए दबाव बनाते है।

कम्प्युटर 
आॅनलाइन गेमिंग से प्रति घंटे 150 एमबी डाटा तक खर्च हो सकता है। यह आपके गेम पर निर्भर करता है। एप्स की मदद से पता करते रहें कि गेम कितना डाटा खर्च कर रहा है, ताकि आप एफयूपी लिमिट को क्राॅस न करें।
यूट्यूब या इस जैसी किसी अन्य साइट पर स्ट्रीमिंग के लिए आप कम क्वालिटी के रेज्योल्युषन पर स्विच कर सकते है। इससे डाटा युजेज 50 फीसदी तक कम हो सकता है। ज्यादातर लैपटाॅप्स में फुल स्क्रीन में वीडियो देखने के लिए 480 पी रेज्योल्यूषन अच्छा है।

कई फ्री साॅफ्टवेयर प्रोग्राम्स ब्राउजर्स के लिए सर्च बार और एक्सटेंषन इंस्टाॅल करते है। ये एड दिखाते है और पीसी पर मेलवेयर इंस्टाॅल कर देते है जो बैकग्राउंड में आपके डेटा का खर्च कर देते है। इस तर के एड-आॅन्स का साफ करने के लिए अच्छे सिक्योरिटी प्रोग्राम से नियमित स्कैन करना चाहिए।

कम्पयुटर्स

नेटवर्क्स 

यह फ्री टुल सिर्फ विंडोज पर काम करता है। यह एक ब्राॅडबैंड कनेक्षन से जुड़े सिंगल या मल्टीपल कम्प्युटर्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिस्टम ट्रे मे सेट हो जाता है। यह ग्राफिक/न्यूमेरिक डिस्प्ले के साथ रियल टाइम में वायर्ड/वायरलेस टैªफिक माॅनीटर करता है। आप हर कम्प्युटर के लिए भी डाटा लिमिट कर सकते है। सीमा से ऊपर यूजेज होने पर यह डिसकनेक्ट किया जा सकता है। इसे लेने के लिए निचे दिये गये लिंक में क्लिक करें।

Download


मैनू मिटर
यह टूल सिर्फ मैक पर काम करता है। यह मैक से जुड़ी जानकारियां के लिए मल्टी यूटिलिटी टूल है। यह नेटवर्क यूजेज पर निगाह रखता है। यह टाॅप बार में सेंट हो जाता है। यह ऐरो, न्यूमेरिक अमाउंट और ग्राफ की मदद से आपके कनेक्षन के लिए रियल टाइम डाटा ट्रांसफर दर्षाता है। आप इंटरवेल टाइम अपडेट, रिसीव्ड व सेंट डाटा डिस्प्ले और एक केबी की वैल्यु को नजरअंदाज करने के विकल्प चुन सकते है। इसे लेने के लिए निचे दिये गये लिंक में क्लिक करें।

Download
Read More

चुटकियों में यू लगाएं आॅनलाइन स्टिकी नोट्स (Sticky Notes Online)

No comments : Posted by Unknown at 5:55 AM
यदि आप अपने महत्वपूर्ण कामों को याद रखने के लिए स्टिकी नोट्स की मदद लेते है, तो अब आप इसे यूनीक और इनोवेटिव तरीके से कर सकते है। आप पेपर और उस लगे स्टिकर के बिना भी स्टिकी नोट्स लगा सकते है। चैंक गए। जी हां, अब ये नोट्स आॅनलाइन लगाए जा सकते है। अब इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट्स भी उपलब्ध है, जो आपको पेपर लेस तरीके से स्टिकी नोट्स की सुविधा देती है। ये नोट्स बिलकुल उसी तरह से लगाए जा सकते है। जैसे आप कागज के नोट्स को लगाते है। आॅनलाइन स्टिकी नोट्स का एक बड़ा फायदा यह है कि आप इन्हें कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। चाहे तो आप इन्हें अपने साथियों के साथ शेयर कर सकते है। साथ ही आप इनके साथ पिक्चर भी लगा सकते है। जो आपके नोट्स को और भी आकर्षक बना देती है।

चुटकियों में यू लगाएं आॅनलाइन स्टिकी नोट्स

इसके लिए सबसे पहले आप यह वेब पेज ओपन करें -
Click Here

जैसे ही आप लैंडिग पेज पर आएगें, तो यहाॅ आपको कार्डबोर्ड की एक सरफेस नजर आएगी। बाई तरफ सबसे ऊपर जब आप प्लस के निशान पर क्लिक करेगें, तो यहां आपको स्टिकी नोट लिखने का आॅप्शन मिलेगा। आप यहां अपने नोट्स के लिए कलर को चुन सकते है। इसके बाद आप इसे ड्रैग कर किसी भी जगह ले जा सकते है। इसी तरह आप कई नोट्स एड कर सकते है। यदि आप इस फ्री वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर नोट्स सेव करते है, तो इन्हे कहीं पर भी इंटरनेट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
Read More

सर्च इंजन से एक स्टेप आगे नाॅलेज इंजन! (Search Engine se Ek Step Aage Knowledge Engine )

No comments : Posted by Unknown at 5:55 AM
सर्च इंजन का काम तो आप जानते ही हैं, लेकिन इंटरनेट पर हमें कभी-कभी कुछ एंडवास तरह के सर्च की जरूरत होती है। खास तौर पर पर स्टूडेंट्स को। जैसे साइन 22 की वेल्यू क्या होगी? या X3+(X+7)-22 की X=7 पर वेल्यू क्या होगी? या आइंस्टीन आज जिंदा होते, ते उनकी उम्र क्या होती? या फिर 7 मील का सफर तय करने पर कितने किलोमीटर की दूरी तय की गई? इस तरह के सवालों के जवाब साधरण सर्च इंजनों पर नहीं खाजे जा सकते। इसके लिए आपको साइंटिफिक कैलकुलेटर की जरूरत होती है, या फिर खास वेबसाइट खोलनी होती है। अब यह काम आपके लिए वोलफ्रेमअल्फा नाम का नाॅलेज इंजन चुटकियों में ही कर सकता है। आप अपनी क्वेरी लिखिए और उनमें से ज्यादातर का जवाब यह बिना क्लिक किए ही आपको दे देता है। यह काफी वक्त बचाता है और इस लिहाज से इसे इस्टूडेंट्स का सच्चा साथी कहा जा सकता है।


यूं इस्तेमाल कर सकते हैं कम्प्यूटेशनल नाॅलेज इंजन


इसके लिए आप नीचे दिया गया लिंक पर ओपन करें।
यह आपको उसी तरह का क्वेरी स्पेस नजर आएगा, जैसा सामान्य सर्च इंजन में नजर आता है। आप इसमें क्वेरी को लिखिए, यह सजेशन देकर उसे सटीक बनाएगा और उसके बाद इंस्टेंट फीचर से वहीं उसका साॅल्यूशन भी दिखा देगा। कुछ मुश्किल मामलों में यह जवाब एक क्लिक के बाद देगा।

Open Website

Read More

होस्टीनजर (Hostinger Free Domain)

No comments : Posted by Unknown at 5:55 AM
हैलो देास्तो आज आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने जा रहूं जो आपको फ्री में सबडोमेन दे रहा है। जी हाॅ!  और ये बेवसाइट रिफरल प्रोग्राम दे रहा है जिसके मदद से आप अपना डोमेन अपग्रेड कर सकते है। और आपको बहुत अच्छा वेब बिल्डर भी दे रहा है जिससे आप असानी से अपनी वेबसाइट मैनेज कर सकते है, 


ये आपको बने बनाया टेम्पलेट्स दे रहा है अगर आपको कोई टेम्पलैट्स पसंद नही आया तो आप अपना बना सकते है और अपलोड कर सकते है यह वेबसाइट यूके के सर्वर से कनेक्ट होता है। तो आज हि लागिन कीजिए निचे दिये गये लिंक से एकदम फ्री। अब आप खुद अपने वेबसाइट के मालिक होगे।
ऐसे हि कुछ वेबासाइट के लिंक नीचे दिये गये जिनके मदद से आप फ्री वेबसाइट बना सकते है और भविष्य में आप अपना वेबसाइट अपग्रेड कर सकते है।
Read More

ब्राउजर टिप्स - Browser Tips and Trick

No comments : Posted by Unknown at 5:54 AM
इंटरनेट सर्फिग के दौरान अगर आप किसी वेबसाइट को बुक मार्क करना चाहते है तो इसका एक बहुत आसान तरीका है, अपने कंम्पयूटर या लैपटाप के की बोर्ड में Ctrl+D को एक साथ दबाये आपकी वेबसाइट जिसको आप बुक मार्क करना चाहते हैं वे बुकमार्क (Done को क्लिक करने के बाद) हो जायेगा।
Read More

UC Browser ke kuch Shandaar Feature

1 comment : Posted by Unknown at 5:54 AM
आपको यूसी ब्राउजर के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आप इसके फिचर के बारे में जानते है अगर आप यूसी ब्राउजर चलाते होगें तो जरूर आपको उसके कुछ फिचर के बारे में जानकारी होगी । अगर आप इसके फिचर के बारे में नहीं जानते है तो आज आप जान जायेगें।
यूसी ब्राउजर का सबसे पहला फिचर तो है कि ये सभी ब्राउजर से तेज ब्राउजर करता है इसकी वजह है कि इसमें कुछ ऐसे सेंटिग्स जिसके जरियें आपके वेबपेज का साइज छोटा हो जाता है जिससे तेज लोड होता है और इसमें प्री लोडेड पेज होता। जो अपने आप लोड हो जाता है जैसे कि आप इस आर्टिकल को पड़ रहें और आपको मेरे दूसरे आर्टिकल में जाना है तो बिना वेबपेज लोड किये हुए आपको दूसरा आर्टिकल में ले जायेगा।
इसकी सेटिग आप खुद कर सकते है।
preload page setting
ये तो हो गया यूसी ब्राउजर के कुछ परिचय अब एक-एक कर देखते है इसके फिचर है।

01. क्वीक ऐक्सेस आइकन

Quick Access icon
जैसे आप यूसी ब्राउजर इस्तेमाल करते है उसमें ब्राउजीग करते है तो यह ब्राउजर के चैच या कुकूच के आधार पर क्वीक एक्सेस आइंकन बना देता या आपके लोकेशन से भी यह क्वीक एक्सेस आइकन बना देता है, जिससे आप आसानी से कोई भी वेबसाइट में एन्ट्री ले सकते है।

02. लोड प्रोसेस

यह आप जब कोई वेबसाइट ब्राउजर करते है तो आपको इसका प्रोसेस दिखाई देता है कि और कितना प्रतिशत लोड होगा तो पुरा वेबसाइट ओपन होगा। ज्यादातर ब्राउजर में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होता जिससे आप लोड होने के प्रतिक्षा करते है और आपको पता भी नहीं चलता कितना टाईम लोड लेने में लेगा तो यह यूसी ब्राउजर यह दुविधा को दूर करता है।

03. लाईट मोड

Lite mode uc
जैसे आपको पहले हि बता दिया था की यह ब्राउजर तेज ब्राउजिंग करता है तो आप इसका सेंटिग कर सकते है, जिसमें आपका ऐड-आॅन्स में जाकर लाईट मोड में सभी बेवसाइट का लाईट मोड चालू कर सकते है जिससे आपको ब्राउजिंग स्पीड कई गुना बड़ सकता है।

04. फेसबुक फास्टर ब्राउजिंग

Faster facebook settings
अगर आप सोशल साईट फेसबुक इस्तेमाल करते है तो आपको यह ब्राउजर फेसबुक फास्टर ब्राउजिंग का आॅप्शन देता है जिसे आप चालू कर तेजी के साथ फेसबुक चला सकते है इसके लिए आपको ऐड-आॅन्स में जाकर फेसबुक आॅप्शन में जाकर फेसबुक फास्टर मोड चालू करना होगा तथा आप चाहते है आपके फेसबुक नोटिफिकेशन आपके फोन में नोटिफिकेशन मिले तो आ इसी भी यहा से चालू कर सकते है तथा कोई नया नोटिफिकेशन आये तो आसानी से आप यहा से एक्सेस कर सकते है।

05. ऐडब्लाकर

Powerful ad blocking
जैसे कि आप सब लोग जानते है आप कोई भी वेबसाइट में ऐन्ट्री लेते है तो वेबसाइट के मालिक द्वारा उस वेबपेज में ऐड लगाया है और मानलो पाॅप-अप ऐड हो तो आपको सिधा प्ले स्टोर में लेकर चला जाता है लेकिन आप ऐडब्लाकर से इस झझट से बच सकते है बस आपको ऐड-आन्स में जाकर इसकी सेंटिग का चालू करना है, अगर कोई पाॅप-ऐड ज्यादा पावरफुल है तो यह ब्राउजर उसे बंद करने के लिए आपको पुछेगा कि क्या आप इस पाॅप-अप ऐड देखना चाहगें। तभी आपको इसे बंद करने का आॅप्शन मिल जायेगा।

06. डाउनलोड

fast downloading mode
अगर आपको कोई फाईल डाउनलोड करना हो तो आप यूसी ब्राउजर हि उपयोग करें क्योंकि यह इतना फास्ट सर्विस देता है आप फाइल कुछ मिनटो में डाउनलोड हो जायेगा। अगर आपको फाईल बहुत बड़ा है तो आप इस ब्राउजर में पाउज और रेस्यूम कर सकते है। आप कभी भी अच्छे नेटवर्क में जाकर डाउनलोड कर सकते है।
इसके आगे के फिचर बहुत जल्द अपडेट किया जायेगा।
तो मजा लीजिए फास्ट इंटनेट चलाने का।
अगर और कोई जानकारी इस ब्राउजर के बारे में आपको जानना है तो कंमेट में अपना सवाल लिखें।
Read More

ब्लोगर - Blogger App

No comments : Posted by Unknown at 5:53 AM
अगर आप ब्लोगिंग करना चाहते है लेकिन आपके पास कम्प्यूटर नहीं है घबराने कोई बात नहीं आप अपने एंड्रायड मोबाईल से प्ले स्टोर में जाकर ये एप डाउनलोड कर सकते है। और अपना ब्लोगिंग स्टार्ट कर सकते है।

Download
Read More

अब हुआ आसान बेफालतू के ईमेल से छुटकारा

No comments : Posted by Unknown at 5:53 AM
लोग बेफालतू के उलूल-जूलूल वेबसाइट में रजिस्ट्रर कर लेते है जिनकी बदोलत उनको बेफालतू के ईमेल मिलते रहते है।

       क्या आपके मेल में बेफालतू के ईमेल आते रहते है जिसके कारण से आप परेशान रहते है, और आपकी जरूरी ईमेल इन बेफालतू के ईमेल के बीच छुप जाता है। और उनके अनब्स्कि्रप्शन/जंक फाईल करने के बाद भी पिछा नही छोड़ते है, तो इस परशानि से छुटकारा पाने का बहुत ही आसान तरीका है। आनलाईन बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जिनके मदद से आप इन ईमेल से छुटकारा दिलाते है आसान तरीका है।
ऐसे एक वेबसाइट के बारे मै बताने जा रहा हूं जिसके मदद से आप इन ईमेलों से छुटकारा पा सकते है।
इस वेबसाइट के मदद से आप अपना ईमेल साफ रख सकते है।
इनरौल.मी एक ऐसा वेबसाइट है जो आपकी ईमेल को साफ-सुथरा रखता है, और यह वेबसाइट फ्री सेवा देता है। 
      अब रही बात सुरक्षा की तो मै इसमें कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मैं बस आपको ईमेल अनब्स्कि्रप्शन करने का तरीका बता रहा हूं। जैसे आप बहुत सारे एंड्राइड एप युज करते है उनमें एक एप ट्रू-कालर जो आपकी फोन नम्बर को चोरी करता है फीर भी आप उसका उपयोग करते है। तो ऐसे ये वेबसाइट हो सकता है जो आपकी डाटा का सुरक्षित तथा गोपनियता रखें।
अब बात आती है कि इस वेबसाइट का उपयोग कैसे करें -

(सबसे पहले दिये गये लिंक में क्लिक कर वेबसाइट के पेज खोलिए)


(उसमें आपके सामने ‘‘गेट स्टारटेड’’ बटन दिखाई देगा जिसमें आप क्लिक कर ‘‘सिंग अप’’ करने के लिए )

आपको जिस ईमेल को साफ करना है उस ईमेल आईडी का उपयोग कीजिए। 
‘‘सिंग अप’’ में अपना ईमेल डालकर उनके शर्ते के मुताबिक आगे बढ़िए।
(फीर ये वेबसाइट आप से ईजाजत लेगा कि क्या मैं आपका ईमेल मैनैज कर सकता हूं।)

अगर आप चाहते है कि ईमेल मैनेज करें तो ‘‘अलाउ’’ कर दीजिए। 
(फिर ये वेबसाइट आपको ईमेल का स्कैन कर बतायेगा कि ऐसे कितने ईमेल सब्स्कि्रप्शन है।)

(फिर आपके सामने ये सारे ईमेल आ जायगें फिर अपने सुविधानुसार अनब्स्कि्रप्शन कर सकते है।)
Read More

Google Offer

No comments : Posted by Unknown at 5:53 AM
Read More

कम्प्यूटर में एंड्राइड एप्लीकेशन कैसे उपयोग करें - How to use android Application on Computer

No comments : Posted by Unknown at 5:52 AM

क्या ज्यादातर गुगल में सर्च किया जाता है कि कम्प्युटर में व्हाट्सअप कैसे युस करे तो मै आज आपको बताने जा रहा हूं ऐसे कुछ एमुलेटॉर के बारे में ।
आप अपने लेपटॉप/कम्प्युटर को एन्ड्राइड में बदलना चाहते है , जिसके जरिये आप अपने कम्प्युटर एन्ड्राइड एप्लीकेशन उपयोग कर सकते है, और एन्ड्राइड गेम खेल सकते है। तो ऐसे बहुत से साफ्टवेयर है जिनके जरिये आप एन्ड्राइड एप्लीकेशन उपयोग कर सकते है।

01. ब्लू स्टीक



ब्लू स्टीक और एप्लीकेशन जैसे सामान्य एप ये आपके ऑपरिटिंग सिस्टम को नहीं बदलता और अन्य सरफ्टवेयर की तरह काम करता ब्लू स्टीक के द्वारा आप अपना कम्प्यूटर में एन्ड्राइड एप्लीकेशन उपयोग कर सकते है।
ब्लू स्टीक एप्लीकेशन उपयोग करने के लिए आपके कम्प्युटर में ये चिजे होना चाहिए -



1. आपको कम्प्यूटर विडोंज 8.1, 8, 7 होना चाहिए।
2. आपके कम्पयूटर 2जीबी रैम/मैन मेमोरी
3. और आपके कम्प्यूटर कम से कम 4 जीबी हार्डडिस्क खाली होना चाहिए ताकि जब आप एंड्राइड एप्लीकेशन इंस्टाल करे तो उसके स्टोरेंज डाटा के लिए।
ऐ सारी चीजे आपके कम्प्यूटर में है तो आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है।

02. ऑफिशियल एंड्राइड एमुलेटॉर 



गुगल द्वारा दिया गया ये एप्लीकेशन एंड्राइड एसडीके का एक भाग है। एंड्राइड डेवलॉपर एंड्राइड एप्लीकेशन को टेस्ट करने के लिए उपयोग करते है। इस एप्लीकेशन में आप विडोंज ऑपरेटिंग सिस्टम में इंस्टाल कर सकते है। एवं एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने को साफ्टवेयर भी डाउनलोड कर सकते है। एंड्राइड एसडीके के साथ आपको ये ऐमुलोटॉर मील जाएगा और आप एंड्राइड एप्लीकेशन को उपयोग कर पायेगें।
Read More

फेसबुक के कुछ उपयोगी तरीके - Facebook use full trick

No comments : Posted by Unknown at 5:52 AM

फेसबुक आज पुरे दुनिया में लगभग सभी उपयोग करते है, और अपनी सारी बाते/फोटो अपने दोस्त तथा परिवार के साथ शैर करते है, तथा मैसेंज भी करते है। लेकिन बात हम फेसबुक गोपिनियता के बारे में कर रहे है, क्या आप अपना गोपिनियता सेट करना आता है अगर नही आता तो इस पोस्ट को जरूर पढे -
जैसे की आप चाहते कि आपके फ्रैन्ड लिस्ट कोई नहीं देखें, तथा आपको फै्रन्डरिक्वेस्ट कौन भेज सकता है। आपको पोस्ट को कौन देख सकता ,और आपको कौन टैंग कर सकता है। आज हम फेसबुक गोपिनियता सेंटिग के बारे में जानगें।
अपनी फेसबुक की गोपिनियता सेंटिग करने के लिए सबसे पहले आप फेसबुक में लागिन कीजिए, लागिन करने के बाद आप अपने प्रोफाइल में जाकर फ्रैंड्स में क्लीक करे।
आप देखेंगें कि आपके दाहिने साइड में फाईन्ड फ्रैन्ड का आप्शन होगा ठीक उसी के पास एक पेंसिल का आईकन होगा उसमें क्लीक करेगें तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देखा जिसमें से आपको दूसरा ऑप्शन एडीट प्रावेंसी पर क्लीक कीजिए। फिर आपके सामने एक पॉप-अप विंडो खुलेगा जिसमें आप को दो ऑप्शन मिलेगा।
01. फ्रैंड लिस्ट - आप के फैंडलिस्ट को कौन देख सकता है।
02. फॅालोविंग - आपको कौन देख सकता है तथा फॉलोउ कर सकता है।
फिर आपके साइड पब्लिक, केवल मुझे, दोस्त, कॉस्टम, मोर सेंटिग जिसमें से आपको केवल मुझे पर क्लिक कर दिजीए और रक्षित कर दीजिए इसके बाद आपके फैं्रड लिस्ट को  कोई नहीं देख पायेगा तथा आपको फॉलोउ भी दोस्त कर सकता या पब्लिक ।

टैंग

अब बात करते है कि अनचाहे टैंगिंग से कैसे बचे। 
आप ना चाहते हुए भी आपके फै्रन्ड आपको टैंग कर देते, और उनमें ऐसे-ऐसे बाते तथा फोटो होते जो आपके परिवार को भी दिखाई देता है इनसे बचने के लिए मैं एक आसान सा तरीका अपना सकतें है - सबसे आप फेसबुक में लागिन करके अपने प्रोफाइल में जाकर आप देखेगें कि आपके कवरपेज के ठीक नीचे दाई ओर आपको एक डोट-डोट-डोट बटन दिखाई देगा । 
जैसे आप उस बटन पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको टाईमलाईन सेंटिंग में क्लीक कीजिए । आप देखेंगे कि -
01. कौन आपके टाईमलाईन पोस्ट कर सकता है।
और आपके एक ऑप्शन और मिलेगा जब कोई फ्रैन्ड आपके टाईमलाईन में पोस्ट कर देता है। जब तक आप पोस्ट देख नहीं लेते तब तक पब्लिंस नहीं होगा।
02. अभी दूसरा ऑप्शन को छोड़ देते है और चलते तीसरा ऑप्शन में।
03. इसमें आपको आप्शन मिलेंगा अगर आप का कोई देस्त टैंग कर देता है तो जब तक आप उस पोस्ट को देख नहीं लेते तब तक उस पोस्ट को आपके साथ दिखाई नहीं जायेगा। 
अब बात आती है कि हमें कैसे पता चलेगा कि कौन हमें टैंग किया है तो इसके लिए आप अपने प्रोफाइल में अपने दाहिने साइड एक्टीविटीं लॉग का बटन दिखाई देगा। जिसमें आप क्लिक कर के देख सकते है कौन आपको टैंग किया है।

पोस्ट

आप चाहते है आपके पोस्ट को सार्वजनिक न करके सिर्फ आपके फै्रन्ड हि देखें तो इसके लिए आप पोस्ट करते वक्त आपके पोस्ट के ठीक बगल में एक बटन होता है जिसमें से आप आप्शन चूस कर सकते है। 
Read More

डिजाइन करें अपना सोशल बिजनेस कार्ड - Make Social Business Card online Free

No comments : Posted by Unknown at 5:51 AM
जब जमाना सोशल नेटवर्किंग का है, तो आपके बिजनेस कार्ड को भी इनोवेटिव और सोशल मीडिया फ्रेंडली होना चाहिए यानी कि इस पर नेम, डेजिगनेशन, एड्रेस और फोन नंबर के अलावा फेसबुक, ट्विटर और लिंकडइन आईडी भी होने चाहिए, जिससे लोग आपसे ट्रेडिशनल मीडियम के अलावा सोशल मीडिया पर भी सम्प्र्क कर सकें। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ वेबसाइट्स आपके लिए ऐसे आसान टूल्स लेकर आई हैं, जिनकी मदद से आप अपना यूनीक बिजनेस कार्ड डिजाइन कर सकते हैं। यदि आप डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी  में ज्यादा पारंगत नहीं हैं, तो भी आप इन वेबसाइट्स की मदद से आसानी से अपना कार्ड तैयार कर सकते हैं। इस कार्ड को आसानी से प्रिंट भी करवाया जा सकता है। सोशल बिजनेसकार्ड भी  ऐसी ही वेबसाइट है, जो आपके लिए फेसबुक, ट्विटर और लिंकडइन जैसे प्लेटफॉर्म की डिजाइन वाले बिजनेस कार्ड तैयार कर सकती है।

यूं तैयार कीजिए बिजनेस कार्ड

दी गई वेबसाइट को ओपन करें
https://www.canva.com/create/business-cards/
यहां आपसे पूछा जाता है कि आप फेसबुक, ट्विटर या लिंकडइन में से किस सोशल मीडिया से जुड़ा बिजनेस कार्ड तैयार करना चाहते हैं। फिर यह साइट संबंधित सोशल अकाउंट को एक्सेस  करने की परमिशन मांगती है। इसके बाद यह आपके लिए बिजनेस कार्ड को तैयार कर देती है। आप चाहें, तो अपनी मर्जी के अनुसार चित्र या टेस्ट को बदल भी सकते हैं। जैसे ही आप इसे सेव करते हैं, यह एक इमेज के रूप में डाउनलोड हो जाती है। 
Read More

एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाये _ One browser running in the two account

No comments : Posted by Unknown at 5:48 AM
ब्राउजर कि मजेदार ट्रिक एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाये चाहे वो फेसबुक हो या गुगल।
नमस्ते दोस्तो आप लोग जानते है कि आज इंटरनेट हर एक की जरूरत बन गई है। इस तरह इंटरनेट आज हम उपयोग कर रहें है इसे कलयुग नहीं इंटरनेट युग कहना चाहिए। इंटरनेट में आपके बहुत सारे अकाउन्ट होगें जिसे रोजाना उपयोग करते होगें। फेसबुक या गुगल में आपके दो अकाउट होगें एक वो अकाउन्ट जिसे आप पर्सनल रूप से उपयोग करते है दूसरा जो आप पब्लिक में शैर करते है, लेकिन बात आती है। अगर आपको दोनो अकाउन्ट को चैक करना हो तो आप एक अकाउन्ट का लॉग आउट करने के बाद दूसरा अकाउन्ट लॉगिन करते होगें। इससे बहुत परेशानी होती होगी। लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी परेशानी का हल मिल जायेगा। जी हॉ मै बता रहा हूं कि एक हि ब्राउजर में दो अकाउन्ट को लॉगिन कैसे करें । जिससे आप का काम आसान हो जायेगा।
आपका को करना कुछ ज्यादा नहीं है बस आप अपना ब्राउजर ओपन कीजिए और अपना एक अकाउन्ट लॉगिन कीजिए, अब आप अपने दूसरे अकाउन्ट को लॉगिन करने के लिए एक छोटा सा काम करना होगा अपने ब्राउजर के सेटिंग में जाकर एक नया टैब में पदबवहदपजव उवकम को चालू कर दीजिए और जो अकाउन्ट लॉगिन करना चाहते बस लॉगिन कर लीजिए। 

कैसे को चालू करें 

Step - 1



Step - 2
Step 3


और लीजिए फायदा एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाने का।
नोट : इस ट्रिक को आप हर ब्राउजर में उपयोग कर सकते हो।
है न एकदम आसान ट्रिक।
Read More

ईमेल कन्वर्सेशन को बनाएं रियल टाइम चैट - Email Conversation and Make Real-Time Chat

No comments : Posted by Unknown at 5:47 AM
क्या मेल कन्वर्सेशन को रियल टाइम चैट बनाना चाहते हैं। यूं तो इस तरह के फीचर जीमेल व याहू मेल के साथ भी उपलब्ध हैं, लेकिन वहां ग्रुप चैट ऑप्शन बहुत जटिल हैं। ऐसे में इस तरह के वेब बेस्ड एप्लिकेशन भी  तैयार किए जा चुके हैं, जिनकी मदद से आप आसान इंटरफेस की मदद से रियल टाइम चैट कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें अपने चाहे जितने मित्रों को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आप महज एक साधारण-से ईमेल संदेश की सहायता से ही अपने मित्रों को ग्रुप चैट के लिए इनवाइट कर सकते हैं। यह वेब और मोबाइल-एप्लीकेशन उन लोगों के भी काम की है, जो ऑफिस में एक साथ ऐसे प्रोजेक्ट्स  पर काम करते हैं, जिसमें कई
सदस्यों को एक साथ कम्युनिकेशन करना होता है। 
सिर्फ एक मेल भेजकर कीजिए रियल टाइम चैट 

इसके लिए सबसे पहले आप यह वेब पेज ओपन करें chat.cc  जब आप ट्राइ इट नाऊ बटन पर क्लिक करेंगे, तो यह आपको आपकी मेल पर एक एक्टिवेशन लिंक देगा। विकल्प के रूप में आप किसीभी  मेल संदेश के सीसी एड्रेस बार में go@chat.cc लिखें और इस तरह से आपके मित्र कोचैट इन्विटेशन मिल जाएगा। साथ हीयदि आपने किसी ग्रुप मेल को सीसीकिया है, तो यहां आप ग्रुप चैट शुरू कर  सकते हैं। इसके लिए आपकोकिसी भी  तरह का सॉफ्टवेर  इंस्टॉलकरने  की जरूरत नहीं है। यह वेब औरमो मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन ट्विटर,वीडियो और इंस्टाग्राम पिक्चर को भी सपोर्ट करती है।
Read More

IRCTC तत्काल ट्रैन टिकट बुक करें एक क्लिंक में -IRCTC tatkal ticket book just one Click

No comments : Posted by Unknown at 5:47 AM
नमस्कार दोस्तो आज ऐसा ट्रीक लेकर आया जिसकी मदद से आप तत्काल ट्रैन टिकट एक क्लिक में कर सकते है और तत्काल टिकट के ऐक्स्ट्रा चार्ज से भी नहीं देना होगा।
जैसे कि आप लोग जानते ही होगे कि आनलाइन तत्काल टै्रन टिकट बुक करना कितना मुश्किल है, आपने कभी आनलाइन टिकट बुक किये होगें तो आपको जरूर मालुम होगा। आपको को बहुत सारे प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है तब तक आप वेटिंग में चाले जाते है। इसकी वजह यह कि टिकट बहुत कम होते है तत्काल टिकट बुक करने बहुत ज्यादा लोग होते है। आप देखते होगें जैसे तत्काल टै्रन टिकट बुक करने का समय आता है तो वेबसाइट हैंग हो जाता है उसी बीच में सारा टिकट खत्म हो जाता है, या आपका पेयमेन्ट फॅस जाता है जिसके लिए आपको दो-तीन तक पैसा वापस नहीं मिलता। 
मानलो अपको कहीं जाना बहुत जरूरी है और आपके अकाउंन्ट उतने हि पैसे जितना टिकट लगता है और वो पैसा फस जाए तो आप क्या करेंगें। 
लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं मक्खीचूस नाम के एक वेबसाइट एक प्लांगिन लॉच किया जिसके मदद से आप असानी से टिकट बुक कर सकते है।
आज हि इस प्लांगिन को उपडेट किया गया है। तो जरूर और कुछ अच्छा होगा।
अगर आप इस प्लांगिन का उपयोग करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए। बहुत जल्द इसका एक विडीयो बनाने वाला जिससे आप जान जायेगें कि तत्काल टिकट कैसे बुक करें।
अभी आप ये जान ले इस प्लांगिन को आपने ब्राउजर में कैसे स्टॉल करें। और ध्यान दें यह प्लांगिन केवल क्रोम ब्राउजर में उपलब्ध है।
01. सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक से प्लांगिन के पेज को ओपन कर लिजिए।

Click Link 

जैसे आपके सामने तत्काल टिकट नाउ को प्लांगिन ओपन होगा आप देखेगें कि आप दाये साइट एड टू क्रोम का बटन दिखाई देता। उस बटन में क्लीक करकें आप तत्काल टिकट नाउ को अपने ब्राउजर में इस्टॉल करलें। लेकिन इस्टॉल करने से पहले उसका  review करलें जिससे आपको विश्वास हो जायेगा कि यह काम करता है। मगर कहीं कहीं थोड़ी मोड़ी दिक्कत आएगी ही क्यों इतने सारे लोग एक साथ तत्काल टिकट बुक करते है तो वेबसाइट तो हैंग होना हि है। इसका overview में आपको एक विडियों दिखाई देंगा अगर आपके पास थोड़ा टाईम है तो उस विडीयो जरूर देखना जिससे आपका कॉन्सेप्ट क्लियर हो जायेगा।


जैसे हि आप एड टू क्रोम बटन में क्लिंक करगें तो सबसे पहले तो चैकिंग करेगा। उसके बाद एक सीआरएक्स 586 केबी का फाइल डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा।
जैसे हि प्लांगिन इस्टाल होगा तो क्रोम में एक नया टैब ओपन होगा जिसमें आपके के लिए मैसेज होगा कि - धन्यवाद कि आपने तत्काल नाउ को इस्टॉल किया।
और निचे आपको कैसे उपयोग करना उसकी जानकारी मिल जायेगीं।
02. आप देखगें कि आपके एड्रैस बार एक हरा रंग का गोला
दिखाई देंगा उसमें क्लिंक कीजिए।


03. जैसे हि आप उस बटर पर क्लिंक करगें तो एक छोटा सा मैनू ओपन होगा जिसमें आपको एड टिकट का बटन दिखाई देगाए उसमें क्लिंक कीजिए।


04. एड टिकट का बटन पर क्लिंक करते हि एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना पुरा डिटैलस् भरना होगा कि आप कितने लोंग का टिकट बुक करना चाहते है और एक खास बात यह कि आपको नया अकाउन्ट बनाने कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि इसमें आप आईआरसीटीसी के लोगिन आईडी का उपयोग कर सकते है।


05. जैसे आप फॉर्म पुरा कर लिये उसके बाद आपको पेयमेंट का आप्शन दिखाई देगा। जिसमें आप से पूछा जायेगा कि आप किस विधि पेयमेन्ट करना चाहगें। अगर इस ऑप्शन को खाली छोड़ सकते हो, अगर आपने इस ऑप्शन को खाली छोड़ा तो बुक करते समय आपको आईआरसीटीसी के वेबसाइट में लें जाएगा जिसमें आपकों अपना पेयमेन्ट डिटैल्स देना होगा।
06. जैसे आप पेयमेन्ट ऑप्शन पुरा करते हो तो आपको दो बटन दिखाई देगा । कि आप अभी बुक करना चाहते हो या बाद में जिसमें से एक बटन को चूस कर सकते हो, अगर आप पहले से अपना डिटैल्स सेव कर दोगें तो आपको टिकट बूक करते समय बस एक क्लिंक करना होगा और आपका तत्काल टिकट बुक हो जाएगा।


07. और इस प्लांगिन द्वारा अपना स्टेट्स भी चैक कर सकते है कि आपका टिकट कर्म्फम हुआ कि नहीं।


नोट : इस प्लांगिन का उपयोग आप महिने में 6 बार उपयोग कर सकते है जिससे को एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। अगर आपने 6 बार से ज्यादा किया तो आपको 60 रूपिया एक्स्ट्रा देना होगा।
Read More
Newer Posts Older Posts Home
Subscribe to: Posts ( Atom )

Search this website

Email updates

Popular Posts

  • ढूंढ सकते हैं आप अपने हमशक्ल को - Find on ilooklikeyou
    कहते हैं कि हर इंसान के दुनिया में छह हमशक्ल  होते हैं। यदि आपका चेहरा उसके साथ पूरी तरह से  नहीं भी मिलता, तो भी काफी कुछ आप  उसके जैसे ...
  • जानें विंडोज 10 की खूबियों को - Window 10 ki khubiya
    हाल ही माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 की घोषणा की। हालांकि यह एक साल बाद उपलब्ध  होगा, पर इसका टेक्नीकल प्रिव्यू उपलब...
  • अब हुआ आसान बेफालतू के ईमेल से छुटकारा
    लोग बेफालतू के उलूल-जूलूल वेबसाइट में रजिस्ट्रर कर लेते है जिनकी बदोलत उनको बेफालतू के ईमेल मिलते रहते है।        क्या आपके मेल में ...
  • कम्प्युटर को जल्दी बंद कैसे करे? (Computer Ko Jaldi Band Kaise Kare?)
    हैलो देास्तो मै आज आपकों एक छोटा ट्रीक बताऊगा जिससे आप अपना कम्प्यूटर जल्दी बंद कर सकते हो तो चलिए देखते है कि आखिर करना क्या होगा। ...
  • fences Windows 7 Change Categorize look different and Easy
    आज मैं नेट में कुछ सर्च कर रहा था। तो एक वेबसाइट के स्लाईडर में एक विज्ञापन चल रहा था। गलती से उस विज्ञापन पर क्लिक हो गया। जैसे वह वि...
  • कीबोर्ड को माउस कैसे बनाएं (How to make keyboard to Mouse)
    कीबोर्ड को माउस को तरह इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाएं, और वहां पर Ease of Acess पर क्लिक करें वहीं नीचे M...
  • आन-स्क्रीन कि-बोर्ड (On-Screen Key Board Run Command)
    हैलो दोस्तो मुझे लगता है बहुत सारे लागों को ये नहीं मालूम होता है आन-स्क्रीन कि-बोर्ड को कैसे चालु किया जाता है अगर आपका कि-बोर्ड ढंग से...
  • डिजीटल लाकर (digitallocker.gov.in)
    digitallocker.gov.in डिजीटल लाकर सरकान ने एक बेवसाइट चालु किया है जिससे आपकों अपने जरूरी दस्तावेज को साथ में लेकर घुमने कोई कोई आवश्य...
  • लीजिए डिजिटल नोट्स का मजा - Digital Notes
    अब नोट्स बनाने के लिए कागज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप आसानी से डिजिटल नोट्स बना सकते हैं।  एवरनोट्स है काम का अगर आपने पेज पर लिखकर नोट्...
  • एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाये _ One browser running in the two account
    ब्राउजर कि मजेदार ट्रिक एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाये चाहे वो फेसबुक हो या गुगल। नमस्ते दोस्तो आप लोग जानते है कि आज इंटरनेट हर एक की...

Facebook page

Google +

Blog Archive

  • 2016 ( 100 )
    • March ( 100 )
      • डिजीटल लाकर (digitallocker.gov.in)
      • अब आप फेसबुक मैसेंजर ब्राउज़र में चला सकते है कैसे ...
      • घुमें हुए फोन का कैसे पता लगाए ओ भी एक दम असान ट्र...
      • स्मार्टफोन और कम्प्यूटर इस्तेमाल करते समय कुछ खास ...
      • चुटकियों में यू लगाएं आॅनलाइन स्टिकी नोट्स (Sticky...
      • सर्च इंजन से एक स्टेप आगे नाॅलेज इंजन! (Search Eng...
      • होस्टीनजर (Hostinger Free Domain)
      • ब्राउजर टिप्स - Browser Tips and Trick
      • UC Browser ke kuch Shandaar Feature
      • ब्लोगर - Blogger App
      • अब हुआ आसान बेफालतू के ईमेल से छुटकारा
      • Google Offer
      • कम्प्यूटर में एंड्राइड एप्लीकेशन कैसे उपयोग करें -...
      • फेसबुक के कुछ उपयोगी तरीके - Facebook use full trick
      • डिजाइन करें अपना सोशल बिजनेस कार्ड - Make Social B...
      • एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाये _ One browser runn...
      • ईमेल कन्वर्सेशन को बनाएं रियल टाइम चैट - Email Con...
      • IRCTC तत्काल ट्रैन टिकट बुक करें एक क्लिंक में -IR...
      • लीजिए डिजिटल नोट्स का मजा - Digital Notes
      • अनचाहे फ्रैन्ड रिक्वेस्ट को कैसे रोके? | Anchahe F...
      • लेबल वाले पोस्ट को इमेज के साथ होम पेज में कैसे दि...
      • ढूंढ सकते हैं आप अपने हमशक्ल को - Find on ilooklik...
      • हर सर्च को हैं तैयार हम : Search engine
      • ट्विटर पर न्यूज का अंबार - Twitter News on The deluge
      • ट्विटर पर न्यूज का अंबार - Twitter News on The deluge
      • अपनी स्टोरीबुक बनाएं और उसे पब्लिश भी करे - Publis...
      • स्मार्टफोन को बनाएं ई-रीडर - Smartphones make E-Re...
      • ईमेल कन्वर्सेशन को बनाएं रियल टाइम चैट - Email Con...
      • IRCTC तत्काल ट्रैन टिकट बुक करें एक क्लिंक में -IR...
      • लीजिए डिजिटल नोट्स का मजा - Digital Notes
      • अनचाहे फ्रैन्ड रिक्वेस्ट को कैसे रोके? | Anchahe F...
      • एक साल के लिए फ्री डोमेन रजिस्ट्रेशन _ One Year Fr...
      • दूर करें इंटरनेट की बाधाएँ_Remove barriers to Inte...
      • गूगल मेल पर अनसबस्क्राइब और ब्लॉक करे _Google Mail...
      • ले सकते हैं 20 मिनट का ऑनलाइन ब्रेक_Le Sakte Hai 2...
      • इंटरनेट पर मौजूद कुछ खास टूल्स की मदद से आप भी सोश...
      • Online Pdf File Edit kijiye Free me_How to edit PD...
      • डिलिट हो चुके डेटा या फॉर्मेट हो चुके हार्डडिस्क क...
      • Website (Blog) Kaise Banate Hai in Google
      • बनाये 1 सेकंड में 10 फोल्डर नोटपैड से (मजेदार ट्रिक)
      • mdi064.dll मैसेज को हटाने का तरीका
      • अब टाईपिंग करने का झंझट खत्म....(Ab Typing Karne J...
      • अगर आप इंटरनेट के बढ़ते बिल से परेशान हैं तो (Agar ...
      • स्मार्टफोन और कम्प्यूटर इस्तेमाल करते समय कुछ खास ...
      • फाईल को कैसे छुपाए और दिखायें (File Ko Kaise Chupa...
      • कम्प्युटर को जल्दी बंद कैसे करे? (Computer Ko Jald...
      • कम्प्यूटर से करें स्मार्टफोन को मैनेज (Computer Se...
      • Right click enabled
      • विडोंज इज नाॅट जेन्यू (windows is not genuine)
      • होस्टीनजर (Hostinger Free Domain)
      • PC Hang Solution
      • Delete Browser History And Speed up your Computer
      • TEXT TO VOICE WITHOUT ANY SOFTWARE
      • आन-स्क्रीन कि-बोर्ड (On-Screen Key Board Run Command)
      • Properties windows sortcut
      • C Cleaner > Tips
      • Magnifier Tool Windows 7 > Tips
      • Recuva Data Recover > Tips
      • Snipping Tool > Tips and Trick
      • Push Moniter off
      • ब्राउजर टिप्स - Browser Tips and Trick
      • डिलीट फाइल को वापस कैसे लें - How to Delete File R...
      • माउस बटन ट्रिक्स - Mouse Button Tips and Trick
      • एमएस वर्ड में बिल्ट एंड फीचर का प्रयोग कैसे करें -...
      • शार्टकट आइकन को इंटरनेट एक्सप्लोलर कैसे बनाएं - So...
      • कीबोर्ड को माउस कैसे बनाएं (How to make keyboard t...
      • वाई-फाई हैकर्स् - Wifi Hacker
      • UC Browser ke kuch Shandaar Feature
      • अब हुआ आसान बेफालतू के ईमेल से छुटकारा
      • कम्प्यूटर में एंड्राइड एप्लीकेशन कैसे उपयोग करें -...
      • सर्च इंजन में अपना फाटो सर्च कैसे करें? How to fin...
      • यूट्यूब विडियों को animated Gif File बनायें - Yout...
      • fences Windows 7 Change Categorize look different ...
      • जावा स्क्रीप्ट को कैसे बंद करें। - How to close ja...
      • अब आएगा मजा नेट चलाने में - Lets Enjoy with Google...
      • एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाये _ One browser runn...
      • स्मार्टफोन को बनाएं ई-रीडर - Smartphones make E-Re...
      • आप कम्प्यूटर को फास्ट चला सकते है - Fast your Comp...
      • जानें विंडोज 10 की खूबियों को - Window 10 ki khubiya
      • टैबलेट्स के लिए खास एक्सेसरीज_Special Accessories ...
      • विन्डो 7 में हिन्दी फन्ट install करें - How to ins...
      • How To Activate Windows all version 7,8, 8.1 with ...
      • Security Error Fix on Windows in Hindi_Wow Help Hi...
      • How to Share Wifi Internet To our Computer_WoW Hel...
      • Upgrade Windows 10 Free Me- How to Upgrade in Wind...
      • Computer Tutorial Hindi - Computer Kitne Prakar Ke...
      • Windows 7 and Upgrade Version ke Liye Sticky Notes...
      • (PPT) PowerPoints me Kaise Animation Presentation ...
      • Upgrade Windows 10 Free Me- How to Upgrade in Wind...
      • Video Mixing Softwere Coral Studio pro
      • Sawalo Ka Jawab Gher Baithe AapKe pass
      • Data Usage per Rakhe Nigah
      • Temporarily File ko Windows se kaise Hataye
      • System me Name Address Number Email Kaise Save Kare
      • BEST PC CONFIGURATION UNDER RS 19000
      • Open Source Taknik _ What is Open Source Technology?
      • Kritrim Budhimanta - Artificial Intelligance Kiya ...
      • DNA Computer Kiya Hai? What is DNA Computer?
      • Quantum Theory and Grid Computing Kiya hai?
      • Quantum Computer Kiya hai-What is Quantum Computer?

Total Pageviews

Powered by Blogger.

Text Widget

Pages

  • Home

About Me

Unknown
View my complete profile

Popular Posts

  • ढूंढ सकते हैं आप अपने हमशक्ल को - Find on ilooklikeyou
    कहते हैं कि हर इंसान के दुनिया में छह हमशक्ल  होते हैं। यदि आपका चेहरा उसके साथ पूरी तरह से  नहीं भी मिलता, तो भी काफी कुछ आप  उसके जैसे ...
  • जानें विंडोज 10 की खूबियों को - Window 10 ki khubiya
    हाल ही माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 की घोषणा की। हालांकि यह एक साल बाद उपलब्ध  होगा, पर इसका टेक्नीकल प्रिव्यू उपलब...
  • अब हुआ आसान बेफालतू के ईमेल से छुटकारा
    लोग बेफालतू के उलूल-जूलूल वेबसाइट में रजिस्ट्रर कर लेते है जिनकी बदोलत उनको बेफालतू के ईमेल मिलते रहते है।        क्या आपके मेल में ...
  • कम्प्युटर को जल्दी बंद कैसे करे? (Computer Ko Jaldi Band Kaise Kare?)
    हैलो देास्तो मै आज आपकों एक छोटा ट्रीक बताऊगा जिससे आप अपना कम्प्यूटर जल्दी बंद कर सकते हो तो चलिए देखते है कि आखिर करना क्या होगा। ...
  • fences Windows 7 Change Categorize look different and Easy
    आज मैं नेट में कुछ सर्च कर रहा था। तो एक वेबसाइट के स्लाईडर में एक विज्ञापन चल रहा था। गलती से उस विज्ञापन पर क्लिक हो गया। जैसे वह वि...
  • कीबोर्ड को माउस कैसे बनाएं (How to make keyboard to Mouse)
    कीबोर्ड को माउस को तरह इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाएं, और वहां पर Ease of Acess पर क्लिक करें वहीं नीचे M...
  • आन-स्क्रीन कि-बोर्ड (On-Screen Key Board Run Command)
    हैलो दोस्तो मुझे लगता है बहुत सारे लागों को ये नहीं मालूम होता है आन-स्क्रीन कि-बोर्ड को कैसे चालु किया जाता है अगर आपका कि-बोर्ड ढंग से...
  • डिजीटल लाकर (digitallocker.gov.in)
    digitallocker.gov.in डिजीटल लाकर सरकान ने एक बेवसाइट चालु किया है जिससे आपकों अपने जरूरी दस्तावेज को साथ में लेकर घुमने कोई कोई आवश्य...
  • लीजिए डिजिटल नोट्स का मजा - Digital Notes
    अब नोट्स बनाने के लिए कागज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप आसानी से डिजिटल नोट्स बना सकते हैं।  एवरनोट्स है काम का अगर आपने पेज पर लिखकर नोट्...
  • एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाये _ One browser running in the two account
    ब्राउजर कि मजेदार ट्रिक एक ब्राउजर में दो अकाउन्ट चलाये चाहे वो फेसबुक हो या गुगल। नमस्ते दोस्तो आप लोग जानते है कि आज इंटरनेट हर एक की...

© HINDI MEIN JAANKAARI 2014 . Powered by Blogger templates and RWD Testing Tool Published..Gooyaabi Templates